सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी
जिला लखीमपुर खीरी
दिनांक 30-12-19 को पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। सैनिक सम्मेलन में जनपद के समस्त थानों से अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए जिनसे उनके विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा संज्ञान में आये प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त समस्त पुलिसकर्मियों को उनके क्षेत्र के विषय में सम्पूर्ण जानकारी रखने व सूचनाओं का संकलन कर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही गत माह में पूर्ण निष्ठा व लगन से शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये गए कार्यों के लिये सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी गयी।*
◆ *मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गयी तथा गंभीर अपराधों के लंबित अभियोगों के शीघ्र अनावरण के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही शासन, मा० न्यायालय तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, I.G.R.S. प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर आने वाले पीड़ित की धैर्यपूर्वक शिकायत सुनकर त्वरित जांच कराते हुए समयबद्ध रूप से न्यायोचित/विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। अवैध शराब व अवैध मादक मदार्थो पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने एवं नववर्ष पर संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है।