कोटा चयन को लेकर दो पक्षों में मारपीट व बदसलूकी
मामला गगहा थाना के ग्राम दुदापार का
- घटना 7/11/19 का पीड़िता ने एस एस पी से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्टर हाटा बाजार
हाटा बाजार / गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के दुदा पार निवासिनी अंजू देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार अपने गांव से कोटा चयन में बतौर प्रत्यासी थी। दिनांक 7/11/2019 को गांव में अधिकारियों के समक्ष खुली बैठक चल रही थी। दूसरा पक्ष सूबेदार पुत्र राजकुमार ( यूपीपी) जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं व उनके भाई कप्तान पुत्र राजकुमार तथा चार पांच अज्ञात बाहरी इन लोगों ने चुनाव प्रक्रिया में बांधा डालते हुए शोर शराबा करने लगे। तब जाकर किसी तरह मामला शांत कराते हुए अधिकारियों ने सबको उक्त स्थान से दूर करते हुए आधार कार्ड के साथ आने की सलाह दी।
जिसका विरोध करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उक्त लोगों ने गाली गुप्ता जान माल की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे तथा महिला प्रत्याशी अंजू देवी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ भी किए। उक्त लोगों के साथ कुछ लोग अवैध असलहे भी लिए थे जिसका खुलेआम प्रदर्शन कर माहौल को अशांति पैदा कर भयभीत करने की कोशिश किए। जिससे चुनाव प्रक्रिया को वहीं सम्बन्धित अधिकारियों ने रोक लिया और दूसरे तारीख का इंतजार करने की बात कही। फिर उसी दिन शाम आठ बजे उक्त लोगों ने प्रार्थिनी के घर जाकर प्रार्थीनी के पति और भसुर तथा घर के अन्य सदस्यों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिए तथा जाते जाते गोली मार देने की धमकी भी दिए। उक्त घटना को एस एस पी महोदय ने सग्यान में लेते हुए अपने स्तर से जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश किए जिसका मुकदमा अपराध संख्या 0379/19 धारा 323,504,506,352,354 उक्त लोगों के खिलाफ दर्ज कर गगहा पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।