*लखनऊ एक नजर*
लखनऊ में कई जगहों पर हिंसा फैली
मदेयगंज, खदरा के बाद ठाकुरगंज में हिंसा
ठाकुरगंज में उपद्रवियों ने किया जमकर पथराव
खदरा, मदेयगंज, ठाकुरगंज में तनाव
इमामबाड़े के पास भी जमकर पथराव
पुराने लखनऊ में कई जगहों पर हिंसा फैली
CAA को लेकर लखनऊ में जमकर हिंसा
फेल साबित हुई लखनऊ पुलिस की किलाबंदी पुराने लखनऊ से परिवर्तन चौक के बीच 10 से अधिक बरिकेटिंग पॉइंट होने के बाद भी हज़ारो की संख्या में प्रदर्शनकारी परिवर्तन चौक पहुचे
पुराने हाई कोर्ट चौराहे से लेकर परिवतन चौराहे तक हज़ारो की संख्या उमड़ा प्रदर्शनकारियों का जनसैलाब । सैकड़ो अधिवक्ता भी उतरे समर्थन में ।
ठाकुरगंज
सतखंडा चौकी भी फूंकी गयी
खदरा में प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आशु गैस के गोले।
निर्भया केस
दोषी पवन की ओर से नाबालिग होने को लेकर दायर याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज।
पवन को पूर्व में आरोपी मानते हुये निचली अदालत ने फाँसी की सजा दी गई है।
बिग ब्रेकिंग...
नागरिक संशोधन अधिनियम के तहत हो रहे प्रदर्शन में हुसैनाबाद में चल रहे प्रदर्शन
पत्रकारों को रोकने के लिए पुलिरस ने किया पत्रकारों पर लाठीचार्ज
अमर उजाला के पत्रकार आशीष मिश्रा पर पुलिस ने बर्बरता से बरसाई लाठियां
आशीष मिश्रा पत्रकार बोलता रहा कि मैं पत्रकार हूं मगर पुलिस वालों ने एक न सुनी
खिसयानी पुलिस ने लाठी-डंडों से पत्रकार पर टूट पड़ी पुलिस
सर पर पुलिस प्रहार से हेलमेट टूटा, हाथों और पैरों आईं चोटें
कई जगह घटना देखने को मिल रही है कि पत्रकारों को कवरेज से रोका जा रहा है
पुलिस ने मौहलाओ मे घुस कर लोगो के घर के कैमरे भी तोड़े
हज़रतगंज की सारी दुकाने हुई बन्द, लखनऊ को कंट्रोल करने के लिए डीजीपी खुद मैदान पर,
प्रदर्शनकारी अब पत्रकारों को बना रहे निशाना।
लखनऊ-राजधानी में हिंसा और आगजनी को लेकर मुख्यमंत्री योगी का पारा सातवे आसमान पर
कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज ,
सोशियल मीडिया पर हीरो ग्राउंड पर जीरो हुई लखनऊ पुलिस,
एलआईयू और यूपी पुलिस के ख़ुफ़िया तंत्र हुआ फेल ,
लखनऊ में कई जगह आगजनी और बवाल ,
सोशियल मिडिया पर बाइट अपलोड करने तक ही सिमित रह गई पुलिसिंग
गस्त और चेकिंग को लेकर फोटो खिंचवाने वाली लखनऊ पुलिस कई खुली पोल
धधक रहा है लखनऊ,अधिकारियों के हाथ पाँव् ठंड
लखनऊ में हजरतगंज में मीडिया की गाड़ियों में तोड़फोड़ व एक चैनल की ओवीवैन में आग लगाई गई।
परिवर्तन चौराहे पर आग बुझाने गई फायर स्टेशन की गाड़ी पर अराजकतत्वों ने किया पथराव। धू-धूकर जल रही गाड़ियों को बुझाने के लिए दमकल कर्मी भी नहीं पहुंच पा रहे आगे।
उपद्रवियों के द्वारा पत्रकारों पर और उनके कैमरों पर निशाना बनाना निंदनीय है
लखनऊ से बड़ी खबर
लखनऊ में अनियंत्रित हुए प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने जेके न्यूज संवाददाता की बाइक फूंकी
परिवर्तन चौक पर जेके न्यूज संवाददाता संतोष शर्मा की बाइक फूंकी गई
मीडिया पर हमला कर रहे हैं प्रदर्शनकारी
पुराने लखनऊ में सतखंडा पुलिस चौकी को जलाया गया
प्रेस क्लब स्थित पेट्रोल टंकी पर तोड़फोड़
पेट्रोल टँकी पर तोड़फोड़ कर प्रदर्शनकारियों ने मचाया उत्पात।
आज तक, न्यूज़ नेशन, न्यूज़ एटिन की ओबी वैन पर आग लगाई उपद्रवियों ने पुराने लखनऊ में इंटरनेट बंद करने की तैयारी
जिला प्रशासन जल्द ले सकता है निर्णय सूत्र
Co हज़रतगंज अभय मिश्रा घायल
संदेश वाहक समाचार पत्र के फोटोग्राफर सुरेश की मोटरसाइकिल भी उपद्रवियों ने फूंकी।
हज़रतगंज इलाक़े में dgp की फूट पट्रोलिंग जारी
लखनऊ। एडीजी एल ओ पी वी रामाशास्त्री भी उतरे मैदान में।
रिजर्व फोर्स भी घटना स्थल पर भेजी जा रही है।
लखनऊ
लखनऊ के सारे मेट्रो स्टेशन बंद किये गये
तनाव के चलते मेट्रो स्टेशन बंद किये गये