लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर

 


लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर


 हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माण कराये जा रहे सड़क एवं नाली का कार्य गुणवत्त पूर्ण नही होने पर जॉच कराने का दिये निर्देश


सिंगरौली 30 दिसम्बर 2019


समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने अपने तहसीलो में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे। तथा हाउसिंग बोर्ड के द्वारा निर्माण कराई जा रही सड़क एवं नाली गुणवत्ता युक्त नही होने की शिकायत प्राप्त हो रही है जिसके उपर नाराजगी व्यक्त करते हुयें बैठक में ही कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि दोनो कार्यो का सेम्पल लेकर जाच कराई जाये। एवं गुणवत्ता के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।
    कलेक्टर ने विभागवार जन कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वन की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओ के लाभ से वंचित न रहे। वही मतदाता सूची में कलर फोटो लगाये जाने तथा नये मतदाताओ का नाम जांड़े जाने हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत के बीएलओ की बैठक आयोजित कर मतदाताओ की जानकारी ले। एवं फार्म 6 सहित अन्य आवश्यक निर्देशो से अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि डिजिटल में दर्ज भूमियो के जो नक्शे गलत दिख रहे है उनमें सुधार करे। तथा पीडी खाते में जमा राशि का मिलान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
     कलेक्टर ने चितरंगी उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि संबंधित क्षेत्रान्तर्गत की रेलवे लाईन हेतु जिस भूमि पर कार्यवाही पूर्ण हो गई है। उनका एवार्ड तैयार करे। कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत कितनी राशि का भुगतान किया है कितने राशि का भुगतान किया जाना शेश है खातावर मिलान कर जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वही जिले के कोई भी दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड से वंचित न रहे हर दिव्यांग का आईडी तैयार कर उनका वितरण किया जाये। वही निर्माणाधीन पीडीएस दुकानो, छात्रावासो, गौ-शालाओ के  निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया गया कि जिन पीडीएस दुकानो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जनवरी माह का खाद्यान उन्ही दुकानो में रखकर वितरण किया जाये।
      कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा संबल योजना, खाद्यान पंची, वन मित्र पोर्टल पर दज प्रकरणो की समीक्षा करने के बाद निर्देश दिया गया कि समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि हाई स्कूल एवं हायर सेकन्ड्री स्कूलो के छात्रा बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक ला सके इसके लिए निर्धारित सीड्यूल के तहत स्कूलो में पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है जिसका संप्ताहिक टेस्ट भी लिये जा रहे है संबंधित अधिकारी अपने आवंटित विद्यालयो में जाकर निरीक्षण करें। यदि छात्रो की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है तो संबंधित प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये जाये। वही पूर्व बैठक के दौरान जनपद वार मनरेगा के तहत कार्य कराये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। लक्ष्य के अनरूप कार्य नही कराये जा रहे है जिस पर भी कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई एवं शीघ्र लक्ष्य के अनुसार कार्य प्रारभ कराये जाने का निर्देश दिया गया।