लोकबंधु राजनारायण समाजवाद के पुरोधा थे- शारदा प्रताप शुक्ला

लोकबंधु राजनारायण समाजवाद के पुरोधा थे- शारदा प्रताप शुक्ला



*प्रसपा (लोहिया) प्रदेश कार्यालय पर याद किए गए लोकबंधु राजनारायण*


*लखनऊ। 31 दिसंबर 2019*



लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के तत्वावधान में प्रदेश मुख्यालय पर  लोकबंधु राजनारायण को याद करते हुए स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि मौजूदा दौर में संविधान और संसद की मर्यादा व समृद्ध परंपरा की अवहेलना की जा रही है। ऐसे में समाजवाद के पुरोधा राजनारायण जी की पुण्यतिथि पर सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि अब सड़को पर उतर कर युवाओं, छात्रों के आंदोलन का समर्थन करना होगा।उन्होंने कहा कि राजनारायण ने जीवन पर्यंत वंचित वर्ग के उत्थान हेतु संघर्ष किया। वे समाजवाद के पुरोधा थे। उन्होंने कभी सत्य से समझौता नहीं किया। जब इंदिरा गांधी की तानाशाही चरम पर थी, तब उन्होंने कोर्ट और वोट दोनों से उन्हें हराया था। राजनारायण गरीबों के हक में जीवन पर्यंत संघर्ष किया। 


प्रसपा(लोहिया) की ओर से मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं ने राजनारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, अर्चना राठौर, सरदार यशपाल सिंह, अजय त्रिपाठी मुन्ना, ई. अरविंद यादव, गौतम राणे सागर, नवाब अली अकबर, डी पी यादव हरिशंकर यादव, हर्षवर्धन पांडे, सुरेश चंद्र उपाध्याय , संतो यादव, संदीप सिंह, अविनाश सिंह, अमरेश प्रताप सिंह, उपासना वैश्य, मोनी सिंह, जावेद अहमद, अलाउद्दीन, रवि यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन गौतम राणे सागर ने किया व अध्यक्षता पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने किया।