मड़ियाहूं विधायक के महाविद्यालय में शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर


अनुदानित महाविद्यालय प्राचार्य और प्रबन्धन के शोषण के खिलाफ मुखर हुए स्ववित्तपोषित शिक्षक



  • मड़ियाहूं विधायक के महाविद्यालय में शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी


वेतन विसंगति को लेकर मड़ियाओं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के स्ववित्तपोषित शिक्षकों का कार्य बहिष्कार


शिक्षकों के समर्थन में लामबंद होंगे छात्र छात्राएं


मांग माने जाने तक कार्य बहिष्कार रहेगा जारी


जौनपुर : अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ ,उत्तर प्रदेश की ईकाई मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के स्ववित्तपोषित  शिक्षकों का आज दिनांक 12:12 2019 से अपनी मांगे मांगी जाने तक लोकतांत्रिक ढंग से कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। महाविद्यालय के शिक्षकों की मांग है उन्हें शासन द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 23 अगस्त 2011 के अनुरूप वेतन व्यवस्था को लागू किया जाए। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत यह है कि कार्यरत एवं कुलपति  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित शिक्षकों को महाविद्यालय में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की सकल आय का 75 से 80% शिक्षकों के वेतन में देय होगा l लेकिन शिक्षकों का मानना है कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सकल आय का केवल 50 से 52% ही शिक्षकों के वेतन मद में देय हो रहा है बाकी धनराशि का महाविद्यालय प्राचार्य व प्रबन्धक द्वारा शासनादेश का उलंघन करते हुए धन का बंदरबांट किया जा रहा है। शिक्षकों ने इस बाबत लिखित शिकायत व सूचना महाविद्यालय प्राचार्य /प्रबंधक सहित ,कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ,महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश, निदेशक उच्च शिक्षा विभाग (इलाहाबाद) प्रयागराज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाराणसी एवं सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई है l