*बिग ब्रेकिंग...*
*मंडी परिषद में बड़ा घोटाले का हुआ खुलासा...*
- *लखनऊ*-2016 सपा सरकार में 22 करोड़ के टेंडर में बिना काम के 5 करोड़ भुगतान,
मंडी डायरेक्टर ने जांच के दिए आदेश
वाराणसी मंडी घोटाले की जांच पहुची लखनऊ ,
सड़क , नाली , निर्माण में बिना काम के भुगतान,
4 इंजीनियर और अकाउंट की मिलीभगत से हुआ घोटाला,
तत्कालीन बिमलेश मिश्रा, आर के वर्मा, सुनीता, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, और सिद्ध गोपाल के मिलीभगत से हुआ घोटाला,
मंडी मुख्यालय पर जांच के बाद सस्पेंड करने की तैयारी,
सभी भ्रष्टाचारियों पर एफआईआर दर्ज करवाकर वसूलेंगे 5 करोड़!