मुरादाबाद मे फैक्टरी कर्मी ने फाँसी लगा की आत्महत्या
मुरादाबाद
मझोला थानाक्षेत्र के नया गांव में एक फैक्टरी कर्मी का शव शुक्रवार की दोपहर साड़ी से बने फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंदेशा है कि घरेलू कलह में फैक्टरी कर्मी ने आत्महत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, संभल के बनियाठेर के काजू बेहटा गांव में रहने वाले शीशपाल (55) दिल्ली रोड स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करते थे। नया गांव में वह एक मकान में परिवार के साथ किराए पर रहते थे। पुलिस को परिवार ने बताया कि शीशपाल शुक्रवार को घर पर ही थे। 11 बजे दामाद अजय और बेटी शिवानी बरेली से आई थी। उनकोे विदा करने के बाद वह घर पर शराब लेकर आए। घर में शराब पी और पत्नी को कमरे से बाहर जाने को कहा। काफी देर बाद जब शीशपाल कमरे से बाहर नहीं आए तो किरन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन शीशपाल ने अंदर से जवाब नहीं दिया। इसके बाद अनहोनी की आशंका पर किरन ने आसपास के लोगों को बुलाया। खिड़की से झांककर देखा तो पंखे पर किरन की साड़ी से बने फंदे पर शीशपाल का शव लटका हुआ दिखाई दिया। पड़ोसियों ने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया। इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। एसएचओ मझोला रुपेंद्र गौड ने बताया कि मामला घरेलू विवाद में आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।