नाली के विवाद में दबंगो ने नाबालिग युवती से की छेड़छाड़ व छीने युवती के गहने

*नाली के विवाद में दबंगो ने* *नाबालिग युवती से की छेड़छाड़* *व छीने युवती के गहने* 


 *पीड़ता के भाई ने दी सैनी कोतवाली में तहरीर* 


 कौशाम्बी* 



सैनी कोतवाली में आई तहरीर के अनुसार संतोष कुमार अग्रहरि पुत्र रामराज निवासी वार्ड नं 1 भौतर नगर पंचायत अजुहा का पड़ोस के ही दबंग किस्म के आकाश चंदेल ने नाली  में मिट्टी  डालकर पानी रोक  दिया नाली का पानी ना निकलने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक उतर आई बीच बचाव करने संतोष की चचेरी बहन रेनू पुत्री जगदीश कुमार ।आई तो दबंग किस्म के आकाश चंदेल के पिता केवल सिंह और अाकाश चंदेल की पत्नी  ने मिलकर संतोष व रेनू की पिटाई कर दी और रेनू के सोने की जंजीर भी छीन लिए और धमकी दी कि जहाँ जाना है जाओ हमारा कोई कुछ नही कर पायेगा कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।