नरसींग पढियार  ( भील) को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति देकर आदिवासियों को कांग्रेस में जोड़ने का कार्य

जनजाति आयोग के लिए आदिवासी नेता नरसींग पढियार  ( भील) को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति देकर आदिवासियों को कांग्रेस में जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य के लिए विशेष भूमिका रहेगी



सांचौर/ जयपूर कर्मपाल सिंह सवाली



 समाजसेवी  राष्ट्रीय आदिवासी नेता नरसींग पढियार पुत्र रायमल जाति भील निवासी सांचौर जिला जालौर जो राजस्थान का मूल निवासी है वर्तमान में अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं एक विशेष मुलाकात के समय उन्होंने कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी को राजस्थान जनजातियां आयोग अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए आवेदन करने के बाद पत्रकार को जानकारी देते हुए बताया उनका परिवार कांग्रेस में प्रति वफादार  है और आजादी के पहले से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है  लंबे समय से पार्टी में संघर्षशील होकर  सेवाएं निभा रहे हैं। यह प्रगतिशील किसान परिवार उच्च शिक्षा प्राप्त अनुभव इंसान है जो पूरे भारत में आदिवासी व कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा ही कदम -दर -कदम में आंदोलन के रूप में कार्य निभा रहे हैं और आदिवासी संगठन अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी खादी ग्रामोद्योग प्रदेश उपाध्यक्ष बाबासाहेब अंबेडकर भीम सेना महासभा उपाध्यक्ष अनेक समाजसेवी संगठन में अनेक पदों पर सेवाएं देकर मानवता की सेवा एवं आदिवासियों के अधिकारों के लिए लंबे समय से आंदोलन के रूप में हक  दिलाने के लिए संघर्षशील है उन्होंने पत्रकार को बताया अगर पूरे राजस्थान से अनेक सभागो के आदिवासियों को मजबूत बनाने और कांग्रेस पार्टी में जुड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करके पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उनकी विशेष भूमिका निभाएंगे। उदयपुर संभाग फूलचंद भील समीचा (कुम्भलगढ) हजारी लाल भील चाम्बुआ कांकरवा देवीलाल राणा धोली मगरी राजू गमेती चौहानों गुड़ा पंचायत लखावती उदयपुर जय कृष्ण मीणा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी डूंगरपुर ग्राम पंचायत दोलपुरा तहसील सांबला जिला डूंगरपुर कसरा डिडोल ग्राम पंचायत गलकिचा पंचायत समिति तलवाड़ा जिला बांसवाड़ा भील रकम चंद डीडोल जिला बांसवाड़ा हरिराम भील राणा औरतों की सादड़ी भूपालसागर चित्तौड़गढ़ किशन लाल ग्राम कांकरवा तहसील भोपाल सागर चित्तौड़गढ़ अजमेर संभाग बाबूलाल गुजरात सूरजपुरा पोकर खरवा मसूदा जिला अजमेर राणा कृष्णा ग्राम अर्जुनपुर जागीर पोकर मांगलियावास तहसील किशनगंज अजमेर मनु राम भील ग्राम सभा तहसील आसींद जिला भीलवाड़ा छेलाराम भील जोधपुर घनश्याम भील नागोरी गेट आगर रोड भील बस्ती जोधपुर मूलाराम राणा समरथ राम भील पूर्व उप जिला प्रमुख जालौर 
अजसीराम भील मुकाम बड़वाल तहसील सांचौर जालौर उमाराम भील मुकाम दरबारी पोकर डाबला जिला जैसलमेर सोनाराम भील दरबारी जिला जैसलमेर भोमाराम काकरी ढाणी जालौर लालचंद राणा बाद मोकलसर तहसील सिवाना जिला बाड़मेर सापताराम भील मु. पोस्ट गुंगरोट सिवाना बाड़मेर रतन राणा अमरपुरा पोस्ट रायपुर त. रेवदर जिला सिरोही तुलसाराम भील निवासी बड़ा भीलवाड़ा सिरोही
दुर्गा लाल हेमाराम भील पार्षद झालावाड़ आ श्यामलाल भील ग्राम तोरखंड  जिला बारां कन्हैया लाल  रतन लाल भील विजयनगर तहसील अंता जिला बारा के अलावा सैकड़ों आदिवासी नेताओं के इलावा सुखराम बिश्नोई राज्य मंत्री राजस्थान सरकार अनेक नेताओं से इनके आदिवासी जनजाति आयोग अध्यक्ष पर समर्थन देकर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और आलाकमान  को फरियाद करके एक सच्चे ईमानदार आदिवासियों के मसीहा को पद देकर विराजमान करवाएं जिससे अनेक आदिवासियों में कांग्रेस को मजबूत बनाने में भी इनकी विशेष भूमिका रहेगी जिससे पार्टी को अनेक आने वाले चुनावों में शानदार प्रदर्शन के लिए अग्रणी रहेगे