नेशनल पेंशन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न



  • दिनांक 04 दिसम्बर, 2019
    बलरामपुर


मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना की बैठक विकास भवन सभागार में की गयी। बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी वेद प्रकाश चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के स्वानियोजित लघु व्यापारी जैसे- दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, तेल मिल मालिक, वर्कशाॅप मिल मालिक, कमीशन एजेन्ट, रियलस्टेट एजेन्ट, लघु होटल मालिक या अन्य लघु व्यापार कर रहे 18 से 40 वर्ष के व्यापारी पात्र होंगें। पात्र व्यापारी किसी भी काॅमन सर्विस सेन्टर पर जाकर योजना में पंजीकरण करा सकते है। इस योजना के तहत 60 वर्ष उम्र प्राप्त करने के पश्चात् अंशदान करने वाले अभिदाता को न्यूनतम मासिक पेंशन 3,000 रुपये दिया जायेगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन का लाभ दिया जाना है। इस योजना के तहत ऐसे कामगार पात्र होंगें जिसकी मासिक आय 15,000 से अधिक न हो। इस योजना के अधीन प्रत्येक पात्र अभिदाता को 60 वर्ष की उम्र के पश्चात् 3,000 रुपये न्यूनतम पेंशन दिया जायेगा। पात्र लाभार्थी नजदीकी काॅमन सर्विस सेन्टर पर पंजीकरण करा सकते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना व प्रधान मंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में मार्च माह 2020 तक 12,000 पात्रों का पंजीकरण किये जाने का निर्देश दिया।



  मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह योजना सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजना का लाभ पात्रों को दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगर पालिका को छोटे व्यापारियो की लिस्ट श्रम प्रवर्तन अधिकारी को देते हुये इनका पंजीकरण किये जाने का निर्देश दिया। डीसी मनरेगा को कामगारों का पंजीकरण प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में पंजीकरण करने का निर्देश दिया। पीआरडी जवानों व आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों का योजना में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित व्यापारी मण्डल के प्रतिनिधियों द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिये गये। 



 बैठक में डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, पीडी अनिल कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, समस्त बीडीओ, ईओ नगर पालिका, बलरामपुर राकेश कुमार जायसवाल, बाल परियोजना श्रम अधिकारी भूपेन्द्र कुमार मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी वेद प्रकाश चैधरी, डीपीआरओ, ईडीएम प्रतीक नरेश व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।