नेट बंदी से मुरादाबाद को करीब 70 से 80 करोड़ रुपये का झटका

  • नेट बंदी से मुरादाबाद को करीब 70 से 80 करोड़ रुपये का झटका
     
    मुरादाबाद


इंटरनेट बंदी ने बैकिंग कारोबार की कमर तोड़ कर रख दी है। शुक्रवार को दूसरी बार हुई नेट बंदी से मुरादाबाद को करीब 70 से 80 करोड़ रुपये का झटका लगा है। इससे पहले भी तीन दिन के लिए बंद हुए इंटरनेट से मोबाइल बैकिंग, स्वैप मशीन ट्रांजैक्शन ठप हो गए थे, जिससे करीब दो सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ था। 


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए मुरादाबाद में 19 से 21 दिसंबर तक नेट बंद रहा था। इसके बाद दोबारा शुक्रवार रात से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इससे देर रात से नेट बैकिंग, यूपीआइ व स्वैप मशीन ट्रांजैक्शन होना बंद हो गए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चंदेल ने बताया कि किसी एक बैंक शाखा में होने वाले कारोबार का करीब 10 से 12 फीसद हिस्सा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर निर्भर होता है। इंटरनेट बंद होने से इस पर प्रभाव पड़ता है।