*निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन वारसी दवाखाना*
*पत्रकार सम्मान समारोह*
रायबरेली (लालगंज)
क्षेत्र-एन एम अब्दुल्ला माइनॉरिटी एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के व्यवस्थापक डॉक्टर अलीम व डॉक्टर अब्दुल नदीम के द्वारा वारसी दवाखाना आचार्य नगर लालगंज में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर नदीम ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन 27 दिसंबर 2019 को उनके पैतृक निवास पूरे ओरी महा खेड़ा में गरीब, विधवा असहाय लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा।जो कि हर साल की तरह हमारे बड़े भाई नसीम उर्फ बाबू जी के द्वारा संचालित किया जाता रहा है।वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के बाद 29 दिसंबर 2019 को वारसी दवाखाना आचार्य नगर लालगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आंखों की जांच और महिलाओं के सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।इसके लिए लखनऊ के विशेष प्रकार के डॉक्टर भी बुलाए गए हैं।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वसीम तथा मुन्ना लाल ने किया जिसमें प्रमुख रुप से अब्दुल कफील अब्दुल नसीम बाबू जी एवं प्रबुध शिक्षक वर्ग में पन्नालाल दयाशंकर विनोद कुमार विष्णु शंकर दीक्षित श्री राम विनोद सिंह राज कुमार तिवारी , असद अहमद शिवम कुमार करण कुमार सुंदर उमेश शर्मा शिवलाल साहू मोहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।