पलिया कला वाहन चोर सक्रिय पुलिस निष्क्रिय

*ब्रेकिंग* 


 


*पलिया कला वाहन चोर सक्रिय पुलिस निष्क्रिय*



  • *बीते नवंबर माह में दर्जनों के लगभग बाइक चोरी*


*मनबढ़ बाइक चोरों ने घरों के बाहर से बाइक चोरी करने के बाद अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए घरों के चैनल तोड़कर बाईके चुरानी चालू कर दी*


*पुलिस गश्त फेल गस्त के नाम पर हो रही खानापूर्ति*


चौकी पुलिस की निष्क्रियता से नहीं लग पा रहा है वाहन चोरी में लगाम


दिसंबर के पहले पखवाड़े में ही घर के नीचे से एक बाइक चोरी


रविवार को प्रदीप गोयल पुत्र मदन लाल गोयल मोहल्ला पठान के सुभाष नगर स्थित घर से उनकी हीरो पैशन प्रो काले रंग की गाड़ी संख्या यूपी 31 ए0एम- 4172 चोरी सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात चोरों के द्वारा लेकर जाते देखा गया


बीते कई महीनों से लगातार कई दर्जन गाड़ी चोरी होने के बाद भी पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई जिससे चोरों के मनोबल बढ़े देखे गए


अभी कुछ दिन पूर्व भी एक घर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया था बरामद परंतु चोर को अभी तक नहीं पकड़ पाई पलिया पुलिस


 जानकारी के अनुसार बाइक मालिक ने गाड़ी मिलने के बाद दी गई तहरीर ली वापस नहीं फंसना चाहते थे किसी कोर्ट कचहरी के झाम में


*वही पलिया कोतवाल विद्या शंकर शुक्ल ने पूछे जाने पर आज से ही टीम बनाकर वाहन चोरों की धरपकड़ की बात कही*