परिवहन विभाग द्वारा नवीन सब्जी मंडी में लगाया गया रिफ्लेक्टिव टेप
27 दिसंबर 2019
अंबेडकरनगर
नवीन सब्जी मंडी अकबरपुर अंबेडकरनगर में वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं जाने का कार्य परिवहन विभाग द्वारा किया गया मंडी स्थल पर आने वाले समस्त वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया यातायात के नियमों और कोहरे के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियां के प्रति निर्देश दिए गए इस मौके पर ए०आर० टी०ओ०के एन०सिंह०द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया और कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इसको विस्तार से बताया
आर० आई० बिपिन रावत (टेक्निकल)ने बताया की कोहरे मे गाड़ी चलाते समय चारो इंडिकेटर का इस्तमाल करना चाहिए
सड़क पर बनी सफ़ेद पट्टी देखकर अपनी लेन मे निर्धारित गति से वाहन चलाना चाहिए।
सबसे जरूरी बात की हर गाड़ी के पीछे बेक लाइट अवश्य होनी चाहिए
यदि नहीं है तो रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगा होना चाहिए।
जिससे पीछे से आने वाली गाड़ियों को आगे चलने वाली गाड़ियों का अनुमान हो की वह कितनी रफ्तार से चल रही होंगी।
अन्यथा पीछे से टककर हो जाती है।
और चालक असमय दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
अभियान के दौरान विभाग द्वारा नवीन सब्जी मंडी परिसर मे रिफ्लेक्टर टेप को लगाया गया।
इस दौरान ए ० आर ० टी ० ओ० के.एन. सिंह और मंडी सचिव सुशील कुमार और आर०आई० (टेक्निकल ) बिपिन रावत तथा मंडी के अंदर वाहन चालक मौजूद रहे।