फतेहपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के तमाम कोचिंग सेंटर चल रहें

फतेहपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के तमाम कोचिंग सेंटर चल रहें


फतेहपुर



  • जिनका रजिस्ट्रेशन है भी वो एक-एक बैच में काफी संख्या में छात्र बिठाते है*जिस उद्देश्य से कोचिंग पढ़ने के लिए अभिभावक भेजते है वो उद्देश्य भले न पूरा हो लेकिन कोचिंग संचालकों की वीआईपी. स्थानों में बिल्डिंगें बन रही है।


हांलांकि समय-समय पर शिक्षा विभाग इनके खिलाफ छापेमारी भी करता है लेकिन सूत्रों की मानें तो रसूखदार कोचिंग संचालक अपनी गोट बिठाकर अपना उल्लू सीधा कर लेते है। वही जिन कोचिंग संचालक की इसी से रोजी रोटी चलती है वो बिना सोर्स के चलते अपने कोचिंग सेंटर में ताला लगा देते है।


कुछ अभिभावक का ये भी कहना है कि अलग-अलग सरकारी नौकरी का हवाला देकर उसमें सफलता दिलवाने का भी दंभ भरते है और अब असफल छात्रों के अभिभावक इन कोचिंग संचालकों के खिलाफ आवाज बुलंद करने. की रणनीति तैयार कर रहे है, इन लोगों ने आखिरी आंसू से भी कोचिंग संचालकों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही।अब देखने वाली बात ये होगी कि शिक्षा विभाग के लोग इन अभिभावकों की बात पर कितना संजीदा होते है।