फिर हुई हुकुलगंज में डेढ़ लाख की चोरी

वाराणसी ब्रेकिंग 



फिर हुई हुकुलगंज में डेढ़ लाख की चोरी


 पुलिस पर भारी पड़ रहे चोर



  • चोरी हुये महीना भी नहीं बीत रहा  दूसरे घर में कर दे रहे हैं हाथ साफ


 वाराणसी कैंट थाना अंतर्गत हुकुलगंज का जहां लोहार का कार्य करने वाले नरेंद्र विश्वकर्मा किराए पर एक कमरा लेकर पूरे परिवार पत्नी और तीन बच्चियों के साथ रहते हैं। और उसी कमरे में लोहार का भी काम करते हैं। नरेंद्र विश्वकर्मा पूरे परिवार को लेकर एक महीना पहले अपने गांव चोलापुर गए थे आज सुबह 11:00 बजे जब वह हुकुलगंज स्थित अपने आवास पहुंच कर बाहर का दरवाजा खोल जब अंदर गए तो देखा फर्स पर एक हथौड़ी  पेचकस और पिलास पड़ा हुआ था। जब अंदर अपने कमरे की तरफ बढ़े देखा कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। और कमरे के अंदर रखे सूटकेस को तोड़कर उसमें से सामान गायब थे जो करीब नगद के साथ डेढ़ लाख रुपए के थे जिसमें मेरे ₹50000 नगद व सोने चांदी के सामान थे ।
 एक सोने की हार
 1 जोड़ी सोने के झुमके
 चांदी के पायल वह एक सोने की लॉकेट थी । ताला टूटा देख नरेंद्र विश्वकर्मा ने सबसे पहले 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर चोरी की  सूचना दिया । कुछ समय बाद मौके पर पांडेपुर चौकी इंचार्ज पहुंच आगे की कार्रवाई कर जांच कर रहे है।