पिपरा नदीपार ग्राम पंचायत में हुआ खुली बैठक में कोटे का चुनाव
लखीमपुर खीरी विकास खंण्ड नकहा के क्षेत्र की ग्राम पंचायत में पिपरा नदीपार में हुआ खुली बैठक में कोटे का चुनाव जिसमें दो प्रत्याशी ने खुली बैठक में कोटे का लड़ा
चुनाव जिसमें कैलाश सिंह निवासी खोरिया से 412 वोटों से विजय प्राप्त किया दूसरा प्रत्याशी तेज नारायण बालकराम पुरवा निवासी डेढ़ सौ वोटो से करारी हार हुई
जिसमें प्रशासन की ओर से एडीओ पंचायत ओम प्रकाश वर्मा ग्राम विकास अधिकारी गायत्री प्रसाद और ग्राम प्रधान राम भजन वर्मा फूलबेहड़ हेड कांस्टेबल संदीप कुमार आलेन्दर कुमार की मौजूदगी में हुआ खुली बैठक में चुनाव हुआ