पिता ने दिया पुत्र को आत्मबल किया गरीबो मे कम्बल वितरण का पुनीत कार्य
सन्त कबीर नगर
समाजसेवा मे आ रहे विघ्नो को कैसे नजरंदाज करके अपने लक्ष्य की ओर बढ़ा जाता है अपने समाजसेवी पुत्र वैभव चतुर्वेदी को दिया गरीबो मे कम्बल वितरण करके आत्मबल का उपदेश । समाज सेवा है सबसे बड़ा पुनीत कार्य किसी भी हाल मे नही छोड़ना चाहिए गरीबो की मदद करने वाली मंशा और उद्देश्य । मानव जीवन की सार्थकता है समाजसेवा । रागी द्वेषियो का कभी न करे परवाह । वक्त स्वयं करेगा उन्हे नतमस्तक । भारत की आर्य संस्कृति और शिक्षा की मूल धारणा है गरीबो असहायो लाचारो की मनसा वाचा कर्मणा से मदद करना । इसी क्रम मे यशस्वी श्री जिलाधिकारी रवीश गुप्ता जी की प्रेरणा एवं प्रभा ग्रुप के एम डी वैभव चतुर्वेदी के सौजन्य से खलीलाबाद नगर के वृद्धाश्रम मे कम्बल वितरण का कार्य हुआ । वृद्धजनो को कम्बल वितरण प्रभा ग्रुप के समवन्यक विजय कुमार राय , चैनल मैनेजर रितिष त्रिपाठी , दारा सिंह , प्रमोद भारती , संजय सिंह एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी द्वारा कम्बल वितरण किया गया ।