प्रदूषण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ हुए शख्त

लखनऊ 


प्रदूषण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ हुए शख्त.



  • सीएम योगी के निर्देशो के बाद भी पराली जलाने से रोक न पाने में  जिलों के कप्तान फेल। फटकार लगाते हुए पराली जलाने को लेकर जिले के कप्तानों से मांग जवाब। 26 जिलों के कप्तानों से पराली जलाने के संदर्भ में 3 दिसम्बर तक जवाब मांगा है ...


नोयडा ,मुरादाबाद ,कानपुर देहात ,रामपुर ,मेरठ सहित 26 जिलों के कप्तानों से मंगा जवाब...


जवाब के साथ पराली जलाने की घटनाओं की सूची भी भेजी गई...


3 दिसम्बर के बाद गिर सकती है कई कप्तानों पर गाज...


मैनपुरी की घटना को लेकर सीएम पहले से नाराज मैनपुरी कप्तान को हटाकर शामली के कप्तान को भेज गया...


शामली, मेरठ, बुलंदशहर ,गौतम बुध नगर, बागपत, हापुड़ ,आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस काशीराम नगर, बदायूं ,मुरादाबाद, संभल, ज्योतिबा फुले नगर, कानपुर देहात....


 फर्रुखाबाद ,कन्नौज, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर महोबा ,चित्रकूट, भदोही, अमेठी, जालौन तथा रामपुर जिले शामिल.