प्रणाम भारत न्यूज़ पर शाम की बड़ी ख़बरें

प्रणाम भारत न्यूज़ पर शाम की बड़ी ख़बरें



  • दिल्ली- दीपक भारद्वाज हत्याकांड के आरोपी बरी,  पटियाला कोर्ट ने आरोपियों को बरी किया,  सबूत के अभाव में कोर्ट ने किया है बरी,  दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला,  बेटे सहित सभी सात आरोपियों बरी हुए,  पूर्व बीएसपी नेता दीपक की हत्या हुई थी।    


दिल्ली- बिहार के बक्सर में तैयार हो रहा 3 फंदा, निर्भया के हत्यारों के लिए फांसी का फंदा, अफजल गुरू,कसाब के लिए यहीं फंदा बना था, बक्सर जेलर को 3 फांसी फंदे के आर्डर मिले, जेल में 10 फांसी के फंदे तैयार किए जा रहे, आला अफसरों के निर्देश पर 10 फंदे बन रहे।   


लखनऊ- ऐतिहासिक इमामबाड़े पर प्रशासन की लापरवाही, पवित्रता,गरिमा को पहुंचाया जा रहा नुकसान, इमामबाड़े में बनाया जा रहा 'टिक टॉक' वीडियो, कल मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएंगे, शिया युवा संगठन कल 11 बजे विरोध करेगा। 


लखनऊ- राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में छात्रों के बीच मारपीट, देर रात हॉस्टल में छात्रों के बीच जमकर मारपीट, सैकड़ों छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय का किया घेराव, बवाल बढ़ता देख मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स, गोमती नगर क्षेत्र के विशाल खंड 4 की घटना।


लखनऊ- 2 जालसाजों को पुलिस ने अरेस्ट किया, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट, इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी का झांसा, एक दर्जन लोगों से लाखों रुपए की ठगी, 3 में 2 आरोपियों को कैंट पुलिस ने पकड़ा।


लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, "NCERT कोर्स लागू करने का प्रयास, टेक्नोलॉजी प्रयोग नहीं करेंगे तो पीछे रहेंगे, CII के साथ स्कूल समिट का होगा आयोजन, 11,12 दिसंबर को आईजीपी में कार्यक्रम, प्रदेशों के शिक्षा सचिव,मंत्री होंगे शामिल'


लखनऊ- प्रसपा ने नई कार्यकारिणी की सूची जारी की, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सूची जारी, नई कार्यकारिणी में 103 लोगों को मिली जगह, सुंदर लाल लोधी प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष होंगे, 24 महासचिव,33 सचिव के साथ नई टीम।


लखनऊ- राजधानी में महंगे प्याज पर चोरों की नजर, 2 बोरी प्याज,15 किलो लहसुन किया चोरी, आलमबाग मवैया में दुकान से प्याज चोरी, दुकान की जाली काटकर प्याज,लहसुन पार, पीड़ित दुकानदार वीरेंद्र ने थाने में दी तहरीर। 


बहराइच- राष्ट्रीय कर्मी आयोग की सदस्य मंजू दलेर पहुंची, नगर पालिका सफाई कर्मियों ने दिया प्रार्थना पत्र, ईपीएफ का पैसा खातों में जमा न करने का आरोप, नगर पालिका प्रशासन पर कर्मियों ने लगाया आरोप, 2017 से नहीं जमा हुआ सफाईकर्मियों का ईपीएफ, ठेका कर्मियों का नहीं जमा किया ईपीएफ का पैसा, खातों में ईपीएफ का करोड़ों नहीं जमा किया गया, ईओ नगर पालिका ने मीडिया से किया किनारा।


उन्नाव- फाइलेरिया की दवा खाने से युवक की मौत, दवा खाने से मौत पर परिजनों का आरोप, पुरवा सीएचसी से वितरित की गई थी दवा, शव रखकर पुरवा उन्नाव मार्ग किया जाम, जाम लगाए लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, महिलाओं और परिजनों पर किया लाठीचार्ज, कोतवाली पुरवा के कटरा कस्बा का मामला।


महोबा- बुंदेली समाज के संयोजक ने लिखा पत्र, इच्छा मृत्यु के लिए खून से लिखा पत्र, खून से खत लिखकर पीएम से मांगी मौत, संयोजक,5 सदस्यों ने मांगी इच्छा मृत्यु, जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज, मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अनशन, मांग को लेकर बुंदेली समाज का अनशन, सदर तहसील के आल्हाचौक पर अनशन जारी।


वाराणसी- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, प्रोफेसर डॉ फिरोज खान के इस्तीफे की पुष्टि, संस्कृत विद्या धर्म संकाय से इस्तीफे की पुष्टि, संकाय प्रमुख प्रो. कौशलेंद्र पांडेय ने पुष्टि की, कल ही डॉ. फिरोज खान दे चुके हैं इस्तीफा, फिरोज ने कला संकाय में ज्वाइन कर लिया है।  


प्रयागराज- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मामला, 2018 भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, अध्यापकों समेत 87 लोगों पर मुकदमा दर्ज, बर्खास्त सहायक अध्यापकों पर भी केस दर्ज, HC के आदेश पर कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज।


सीतापुर- जिले में कई गोवंशों की दुर्दशा खराब, मृत गोवंशों को ट्रैक्टर में बांद कर ले जा रहे, ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए खड्ड में डाला, ट्रैक्टर से घसीटते वीडियो हुआ वायरल, पिसावां ब्लॉक के चड़रा गांव का मामला।


रामपुर- सांसद जयाप्रदा ने फरियादियों से मिलीं, गेस्ट हाउस में फरियादियों से मिलीं, गैंगरेप पीड़िता ने सांसद से लगाई गुहार, 'मुझे जल्द दिलाओ न्याय, न्याय नहीं मिलने पर करूंगी खुदखुशी", सांसद ने पीड़िता को दिया आश्वाशन, जल्द मिलेगा आपको न्याय-सांसद 


हरदोई- जल शक्ति मंत्री ने 3 नहरों का किया निरीक्षण, संडीला तहसील में महेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण, सींचपालों को नोटिस देने का दिया निर्देश, संतोषजनक काम न करने पर सींचपालों से नाराज, नहर कटिंग करने वालों पर FIR के निर्देश, मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप।


प्रतापगढ़- लेखपाल नहीं दर्ज कर रहा वरासत, पीड़िता महीनों से तहसील की लगा रही चक्कर, रानीगंज तहसील के खरहर गांव का मामला, बेटी कुसुम,मनका महीनों से लगा रही चक्कर, वरासत दर्ज कराने के लिए लगा रही चक्कर, मंडलायुक्त से मिलकर आज करेंगी शिकायत।


मथुरा- बिजली कर्मचारी पर हुआ जानलेवा हमला, लोगों ने कर्मचारी की जमकर पिटाई की, बकाएदारों की बिजली काटते समय पीटा, मथुरा के थाना हाईवे इलाके की घटना।


हरदोई- लेखपाल,राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत, दोनों की मिलीभगत दबंगों ने किया कब्जा, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किया, प्रधान की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं, जिला प्रशासन दबंगों पर नहीं की कार्रवाई, सांडी विकास खण्ड के म्योढा का मामला।


आगरा- क्राइम ब्रांच,हरीपर्वत पुलिस ने जहर खुरानी गैंग का किया खुलासा, बस स्टैंड पर व्यापारी से लूटा था सोना, 1185 ग्राम सोना, करीब 15 हजार रुपए, कानपुर के जमुना प्रसाद को किया गिरफ्तार, लूटे हुए माल में से 244 ग्राम सोना बरामद, थाना हरीपर्वत के आईएसबीटी का मामला।


हापुड़- 8 घण्टे में रिवाल्वर चोरी का हुआ खुलासा, लाइसेंसी जर्मनी रिवाल्वर हुई थी चोरी, बरामद रिवाल्वर की कीमत 8 लाख रुपये, 3 शातिर 2 तमंचे और कारतूस बरामद, पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा।


लखीमपुर- लेखपाल पर जमीन कब्जाने का लगा आरोप, दूसरे पक्ष से मिलकर कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने एसडीएम से की लेखपाल की, लखीमपुर खीरी निवासी है पीड़ित युवक। 


कानपुर- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कचहरी में ताला, आक्रोशित वकीलों ने बैंक में ताला लगाया, बैंक के मर्जर के चलते नहीं हो रहा काम, वकीलों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।


ललितपुर- नाबालिग किशोरी ने लगाया आरोप, बंधक बनाकर रेप का लगाया आरोप, 3 लाख में बेचने का भी लगाया आरोप, 2 महिला और पुरुष लगाया आरोप, पुलिस ने पीड़िता को थाने से भगाया, बार थाना क्षेत्र देवरान गांव मामला।


मुजफ्फरनगर- पुलिस और मवेशी चोरों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 चोर गिरफ्तार 4 फरार, 5 मवेशी, 2 तमंचे, 5 कारतूस, कार बरामद, चोरों पर लूट चोरी,गैंगस्टर के 18 मुकदमें, बुढाना के गढ़ी सखावतपुर चौराहे का मामला।


शामली- फ़िल्म पानीपत का हुआ जमकर विरोध, जाट समुदाय के लोगों ने किया विरोध, जाट समुदाय ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, फ़िल्म पर बैन लगाने की कर रहे है मांग। 


बदायूं- छेड़छाड़,यौन उत्पीड़न के प्रयास का वीडियो वायरल, पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला हुआ दर्ज, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सहसवान इलाके के एक गांव का मामला।


बाराबंकी- फर्जी सिपाही को किया गिरफ्तार, अवैध वसूली करते समय किया गिरफ्तार, रामसनेहीघाट थाना पुलिस ने पकड़ा, फर्जी पुलिस विभाग का आईडी कार्ड बरामद, दुकानदारों से करता था अवैध वसूली।


मेरठ- कप्तान के आदेश के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड सक्रिय, पार्क और कॉलेजों के बाहर शोहदों की धरपकड़ शुरू, सूरजकुंड पार्क में शोहदों से लगवाई उठक बैठक, स्पेशल वूमेन सेल गठित होते ही असर दिखना शुरू।


हाथरस- पानीपत फिल्म के विरोध का मामला, प्रदर्शनकारियों ने चलती फिल्म को रोका, आनंद टॉकीज हॉल में प्रसारण रुकवाया, आनंद टॉकीज के बाहर जमकर प्रदर्शन, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।


प्रतापगढ़- लापता 3 छात्राओं को किया बरामद, झांसी और प्रयागराज से किया बरामद, कल कोचिंग के लिए निकली थी छात्राएं, प्रेमी के साथ फरार हुई थीं सभी छात्राएं, बाघराय पुलिस ने सभी को किया बरामद।


कानपुर- पुराने मकान को तोड़ते समय हादसा, मकान की छत अचानक नीचे गिरी, मकान मालिक,मजदूर की दबकर मौत, स्थानीय लोगों ने शवों को बाहर निकाला, बर्रा क्षेत्र के छेदी सिंह पुरवा की घटना। 


प्रयागराज- पिता ने पत्नी से विवाद के बाद बेटी को मारा चाकू, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, पिता ने खुद को भी मारा चाकू,घायल, खुल्दाबाद क्षेत्र के चौफटका का मामला।


वाराणसी- प्रो. फिरोज खान की नियुक्ति का मामला, नियुक्ति के विरोध में चल रहा धरना खत्म, संकाय प्रमुख में धरने पर बैठे थे छात्र, फिरोज खान के इस्तीफे की दी जानकारी, छात्र धरना समाप्त करने पर सहमत।