पुलिस ने शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ चलाया अभियान
नए साल को लेकर पुलिस ने एक दिन पहले ही सख्ती शुरू कर दी है।
सोमवार को पुलिस ने सेंटर पॉइंट व रामघाट रोड पर शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया।
क्वार्सी पुलिस ने ऐसे 22 लोगों को पकड़ लिया,जो सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे।
चूंकि आज नए साल की आखिरी संध्या है तो लोग जश्न मनाएंगे। ऐसे में पुलिस की हुड़दंगियों पर खास नजर होगी।आज भी दोपहर बाद से ही पुलिस का अभियान शुरू हो जाएगा।