पुलिया में पानी भर जाने के कारण निर्माण कार्य हुआ बाधित

ब्रेकिंग न्यूज़



 पुलिया में पानी भर जाने के कारण निर्माण कार्य हुआ बाधित


डलमऊ रायबरेली।


डलमऊ रायबरेली मुख्य मार्ग पर रायपुर टप्पा हवेली के पास क्षतिग्रस्त पुलिया अब विभागीय अधिकारियों के लिए नासूर बनने लगी है। लगभग 5 माह से क्षतिग्रस्त पुलिया होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से आ रहे लोगों को इस मार्ग से आवागमन करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिया निर्माण कराने के लिए कई बार शासन से लेकर प्रशासन तक पत्र भी लिखा । जिसके पश्चात विभागीय अधिकारियों की कुंभकर्णीय नींद टूट गई। पुलिया का निर्माण कराने के लिए विभागीय अधिकारियों ने जमकर हाथ पांव पटके निर्माण कार्य में तेजी आने से पहले ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने माइनर से पानी छोड़ दिया । माइनर में पानी भरने की वजह से पुलिया निर्माण कार्य ठप हो गया। वही पुलिया निर्माण कार में आई हुई सामग्री सड़क पर इधर-उधर बिखरी हुई है। इतना ही नहीं भारी वाहनों को इस मार्ग पर आवागमन करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी की वजह से निर्माण कार्य अब ठप है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक पुलिया माइनर का पानी बंद नहीं कराया जाएगा तब तक पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सकता। माइनर का पानी बंद कराने से लेकर निर्माण कार्य चालू करने तक लगभग 1 से 2 सप्ताह लग सकते हैं।