राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का चुनाव सम्पन्न
- लखनऊ/ संवााददाता
आज 132 केवी उपकेंद्र गोमतीनगर पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की मध्य शाखा की नई कार्यकारिणी का चुनाव ,केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ई. एम ए आलम की देखरेख में संम्पन्न कराया गया। जिसमे श्री पंकज कुशवाहा अध्यक्ष,राकेश मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष,प्रदीप यादव उपाध्यक्ष, गुरुस्वरूप श्रीवास्तव सचिव,आकाश राज कौसल संगठन सचिव,सुनील मिश्रा प्रचार सचिव,रूपेंद्र बहादुर वित्त सचिव और दिलीप कुमार लेखा निरीक्षक के पद पर निर्वाचित हुए। सभी नए पदाधिकारी को गोपनीयता की सपथ दिलाई गई और नए कार्यकाल के लिए बधाई दी गई।चुनाव अधिकारी एम ए आलम ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए उपस्थित का आभार व्यक्त किया।