*राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का लक्ष्य समाज कल्याण - मेवाडा*

*राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का लक्ष्य समाज कल्याण - मेवाडा*





राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में आज शुरु हुआ ।सहायक कार्यक्रम प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया के अनुसार उद्घाटन सत्र में आथित्य सभापति महेन्द्र मेवाडा , उप सभापति जितेन्द्र सिंघी , पार्षद माहरुफ खान , प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री का रहा । शिविर प्रभारी श्रीमती इन्द्रा खत्री ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में सदन को जानकारी दी ।सभापति मेवाडा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य समाज कल्याण बताया हुये । योजना शिविर का सिद्धान्त सदैव मुझको नहीं तुमको हैं । उप सभापति जितेन्द्र सिंघी ने समाज बालिकाओं को स्वच्छता व सफाई का महत्व बताया । कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी , शीतल मारु , भंवरलाल सुथार , ललिता देवन्दा ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी इनदरसिंह , शंकरसिंह राठौड़ , भंवरलाल कलावंत , तरुण राठौड़ उपस्थित रहे ।मंच संचालन गोपालसिंह ने किया । प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने सबका आभार जताया ।