समाज सेवी भंवरलाल मीना को देसुरी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया
स्टाम्प वेण्डर ट्राईफिस एसोसियन देसुरी प्रमुख भंवरलाल मीना मनोनीत होने पर अनेक कार्यकर्ता मे खुशी की लहर
देसूरी/पाली कर्मपाल सिंह
(राजस्थान)
स्टाम्प वेण्डर एवं ट्राईफिस एसोसियन देसुरी की विशेष बैठक हुई। जिसमे सर्व समिति से उभर रहे समाज सेवी भंवरलाल मीना को देसुरी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया इस विशेष बैठक मे सर्व समिति से एडवोकेट शंकर लाल मीना को सचिव पद पर मनोनीत होने के कारण अनेक कार्यकर्ता और सभी सदस्य प्रताप सिंह राजपुरोहित इन्दरदास वैष्णव ताराचंद माथुर गोपाललाल सुथार गोविन्द कुमार कुमावत शरीफ बेग मिर्जा हरिराम मेघवाल विनोद कुमार मेघवाल चेनाराम मेघवाल आदि खुशी की लहर । नवनिर्वाचित हुए।
प्रमुख भंवरलाल मीना ने कहा उनका लक्ष्य हमेशा मानवता की सेवा करना आम जन से सही जानकारी के लिए सहयोग करता रहुगा 36 कोम के आशीर्वादसे राष्ट्र निर्माण के लिए सेवा मे हमेशा समर्पित रहेगे।