संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया भाराप महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया भाराप महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन


पत्रकारों ने केक काटकर किया खुशी का इजहार




  • कुंडा प्रतापगढ़


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा द्वारा रविवार को नगर पंचायत कुंडा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के तहसील प्रभारी मथुरा प्रसाद धुरिया जी का 57वां जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया। प्रांतीय अध्यक्ष ने जैसे ही केक काटा वहां मौजूद लोगों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की । एसएसआई सुरेश सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष के व्यक्तित्व पर चर्चा के दौरान कहा कि मथुरा प्रसाद जी का व्यक्तित्व पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। ईमानदार छवि और कर्मठता के चलते ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के शीर्ष नेतृत्व ने  इनको देश के सबसे बड़े प्रदेश की कमान सौंप दी है। कहा कि एक सामान्य पत्रकार के तौर पर अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत की थी। लेकिन अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर प्रदेश अध्यक्ष का पद प्राप्त किया। ऐसे में युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणाा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के‌ आयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष एवं दैनिक भास्कर अखबार कुंडा के तहसील प्रभारी कुलदीप कुमार ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी‌ पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकारों को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में संगठन के विस्तार एवं मजबूती का संकल्प लिया। इस मौके पर एसआई विनोद यादव, दैनिक जागरण के तहसील प्रभारी मुन्ना मिश्रा, पत्रकार आनंद शुक्ला, दिलीप साहू, अनुराग तिवारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार एवं संगठन केे पदाधिकारी मौजूद रहे।