सरल स्वभाव की धनी शिक्षिका मंजू सिंह के निधन पर शिक्षकों में शोक की लहर
कर्नलगंज/गोण्डा 28दिसंबर19
स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसपुर अन्तर्गत अकोहरी गाँव की निवासिनी व करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघ्घापुरवा कादीपुर में तैनात रही शिक्षिका मंजू सिंह का आकस्मिक निधन हो गया।सरल स्वभाव की धनी व कर्तव्य के प्रति सदैव सजग रहने वाली मंजू सिंह के निधन पर शिक्षा जगत में शोक व्याप्त है। बताया जाता है कि दिवंगत मंजू सिंह की अभी 5 वर्ष की सेवा बाकी थी,हमेशा समय से स्कूल पहुंचना उनकी आदत बन गयी थी।उनके निधन से आहत शिक्षकों द्वारा पूर्व मा0वि0 करनैलगंज में शोक सभा करके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
आयोजित शोक सभा मे खण्ड शिक्षा अधिकारी आर0पी0 सिंह, दिनेश कुमार सिंह,दूधनाथ सिंह, मनोज शर्मा,कृपाराम,धर्मेंद्र,तेज बहादुर सिंह,इंद्र बहादुर सिंह,मो0 सईद,अमरेश सिंह,गजाधर सिंह, स्वाति जैन,छाया सिंह, ममता सिंह, नेहा, सिन्हा, बालकराम त्रिपाठी, पूजा मिश्रा,सुषमा मौर्या सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षकायें मौजूद रहीं।