सर्राफे व कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग 

सर्राफे व कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग 


आग लगने का कारण विद्युत शार्क सर्किट हो सकता है


लाखो का सामान जलकर हुआ राख



हाटा बाजार


 बांसगांव थाना अंतर्गत भटवली बाजार में ग्राम  बैदौली निवासी रामानंद वर्मा की कपड़े एवं सोने चांदी की बड़ी दुका न है। रोज की भांति रामानन्द वर्मा करीब 7 बजे के आसपास अपनी उक्त दुकान बंद कर अपने घर बैदौली चले गए। करीब सवा आठ बजे के आसपास अगल बगल के लोगो ने दुकान से धुआं उठता देख शोर मचाना शुरू किया तथा किसी ने इसकी सूचना रामानंद के पीरिवार को दे दी । रामानंद दुकान पर आकर दुकान में लगे सटर को उठाया तो दुकान के अंदर का नजारा धु धु करके कपड़े जल रहे है ग्रामीणों ने जब तक आग बुझानी शुरू किया तब तक आग बिकराल रूप धारण कर बगल के दुकान तक पहुच गयी। ग्रामीणों ने अग्निशमन दल को फोन किया किन्तु करीब दो घण्टे बाद मौके पर पहुच सकी इसके पहले 100 नम्बर की सूचना पर बांसगांव कोतवाल प्रमोद तिवारी अपने हमराहियों के साथ पहुचकर ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने के लिए जूझते रहे अंत मे ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया तब जाकर अग्निशमन की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक होने का अंदेशा ब्यक्त किया जा रहा है। आग का कारण अज्ञात है लेकिन बिद्युत सार्ट सर्किट आग  का कारण हो सकता है। लेकिन दुकानदार ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नही दिया  है।