सी&स्काई फाउंडेशन गोरखपुर के सदस्य शिवम द्वारा स्वयं रक्तदान / रक्तदान से ही जीवनदान
गोरखपुर/संवाददाता
12 दिसंबर 2019 शिव ज्योति पॉली क्लिनिक गोरखनाथ में भर्ती मोनिका जो नवा गांव के रहने वाली है । पथरी रोग से पीड़ित थी खून की कमी के कारण ऑपरेशन संभव नही था।
सी&स्काई फाउंडेशन गोरखपुर के सदस्य शिवम द्वारा स्वयं रक्तदान गोरखनाथ चिकित्सालय के ब्लड बैंक में देकर उस गरीब मरीज की जान बचाई।
सी&स्काई फाउंडेशन के संचालक व प्रबंधक सच्चिदानंद मौर्य ने इस कार्य मे सहयोग करने वाले शेषनाथ,सतेन्द्र व रक्तदान करने वाले शिवम तथा गोरखनाथ ब्लड बैंक स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।