लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ का सदन में संबोधन
जब कोई अपराधी मारा जाता है तो यह कैंडल मार्च निकालते हैं
अपरहण,बलात्कार और हत्या के अपराधों में कमी आई,सबसे ज्यादा समस्या
- सपा के विधायकों को होती है
अपराध है अपराधी को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए
रेप के 6 मामलों में हमने एक माह में सजा दिलाई
उन्नाव और बिजनौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है
कोई अपराधी बचने न पाए उस पर काम कर रहे
कांग्रेस के नेताओ ने तंदूर में नेत्री को जलाया था अपने गिरेबान में झांके
प्रदेश की कानून व्यवस्था सर्वोत्तम है
देश और दुनिया के लिए नजीर है
पिछले ढाई साल में कोई दंगा नहीं हुआ
पिछली सरकार में जन्माष्टमी और कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया था
आज कावड़ यात्रा और जन्माष्टमी पूरी तरह से हो रहा
लोकतंत्र की आड़ में अराजकता नहीं फैला सकते है
काली पट्टी बांधकर हम सदन की अवमानन नहीं कर सकते
यह सदन किसी पार्टी का नहीं प्रदेश की 23 करोड़ जनता का है
बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है
भीमराव आंबेडकर के सपने को बीजेपी में साकार किया
हमने किसी मामले पर राजनीतिक रोटी नहीं सेकी
इनको दर्द है कि कश्मीर में विकास कैसे हो रहा
हमे सत्ता मिली तो हमने करके दिखाया
यह वह लोग है जो बोलते थे, राम जन्मभूमि पर फैसला नही आना चाहिए
हमने कहा था एक भी मच्छर नहीं मरेगा
लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा
सिक्खों का नरसंहार करने वाले हमको ज्ञान बताएंगे
मुजफ्फरनगर में इन्होने क्या किया ये हमको सीख देंगे
बिजनौर जैसी घटनाओं को सरकार रोकेगी