शीतलहर, कड़कड़ती ठंड से बचाने हेतु प्रशासन चला गरीब, बुर्जगों के द्वार, बांटे गर्म कम्बल

*शीतलहर, कड़कड़ती ठंड से बचाने हेतु प्रशासन चला गरीब, बुर्जगों के द्वार, बांटे गर्म कम्बल*


* उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कड़कड़ती ठंड मे आफिस छोड़ गरीब, निर्धनों की ली सुध*


*कालपी तहसील में अब तक 2000 कम्बलों का वितरण*


*कालपी (जालौन)। शासन द्वारा गरीब, असहाय लोगों को शीत लहर, कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कालपी तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में तकरीबन दो हजार कम्बलों का वितरण किया जा चुका है। वही शनिवार को शीतलहर, गलन, कड़कडंती ठंड में  ग्राम मदारलाल पुर, मुहारी, अभिरुवा आदि आधा दर्जन गांवों में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने ग्राम प्रधानो, अमीनो की मौजूदगी में स्वंय निरिश्रितों को घर-घर जाकर गर्म कम्बल वितरित किए गये। हर संभव ठंड से बचाने का अश्वाशन दिया।*


      *शनिवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने शासन द्वारा आये गरीब,असहाय व निराश्रितों तक कम्बल पहुंचाने के लिए तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी के निर्देश पर कालपी तहसील क्षेत्र के कस्वा व सरसेला आदि गावों मे अमीनों की मदद से गर्म कम्बल वितरण किये वाही न्यायब तहसीलदार राकेश कुमार पाल  ने महेवा ब्लाक के बीहड़ पट्टी यमुना किनारे के आधा दर्जन गांवों मे गर्म कम्बल बितरण किये। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के अनुसार तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में अब तक तकरीबन 2 हजार कम्बलों का वितरण किया जा चुका है।* 


        *उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने बताया कि बीहड़ व  इंटीरियल गांव के विक्लांग, विधवा, अनाथ, गरीब, असाह, निर्धनों को वरीयता दी जा रही है तथा कंबल वितरण टीम को निर्देश दिये गये है कि उक्त लोगो को वरीयता देते हुये प्रत्येक गांव मे घर-घर जाकर कंबल वितरण कराये अगर इस कार्य मे कोई शिथिलता बर्तता है तो उसके प्रति कार्यवाही अमल मे लायी जावेगी। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने स्वयं कडंकड़ती ठंड मे आफिस से निकलकर कदौरा ब्लाक के बीहड़ क्षेत्र मुहारी, अभिरुवा, मदरालाल पुर सहित आधा दर्जन गांवोें के विक्लांग, विधवा, अनाथ, गरीबों को घर-घर जाकर ग्राम  प्रधान व लक्ष्मीकांत द्विवेदी अमीन, नंदू आदि की मद्द से गर्म कम्बल बितरण किये। उन्होनें कहा कि कौशिश की गई है कि पात्र व्यक्तियों तक ही कम्बल पहुंचे।