सोशल मीडिया पर एसएसपी के परिवार को धमकी देने वालों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

सोशल मीडिया पर एसएसपी के परिवार को धमकी देने वालों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग



एएमयू में हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर एसएसपी के परिवार को धमकी देने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।


थाना सिविल लाइन में सोशल मीडिया सेल के एसआई समर पाल सिंह की ओर से आईटी एक्ट के तहत दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया कि फेसबुक पर फहजान हाशमी नामक आईडी से एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरी के परिवार के फोटो के साथ यह लिखकर पोस्ट किया है


कि आकाश कुलहरी एसएसपी जिसने भी यह आदेश दिए हैं(एएमयू में पुलिस प्रवेश के संबंध में) अल्लाह इनके पूरे परिवार को नेस्तनाबूद करे। सिविल लाइन इंस्पेक्टर अमित कुमार का कहना है कि फेसबुक के हेड ऑफिस से भी तीनों आरोपियों के आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी मांगी गई है।