_*ब्रेकिंग न्यूज*
_*थाना विकास नगर अन्तर्गत गुलाचीन मंदिर के सामने खुलेआम सड़क पर खड़े होकर पी जा रही है शराब।*
*_शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद लगा रहता है शराबियों का जमावड़ा।
_*शराबियों के जमावड़ा की वजह से शाम के वक़्त बहन बेटियो का निकलना दूभर।
*_क्षेत्रीय पुलिस नहीं लगा पा रही है जमावड़े पर लगाम।
_*पान की गुमटी पर पी जा रही है खुलेआम शराब।
*_कुर्सी रोड पर स्तिथ बीयर और इंग्लिश शराब की है दुकाने।
_*पुलिस की देख रेख में सजती है अवैध चाय पान और चाट की दुकाने।
*_मंदिर के ठीक है शराब की दुकान हर वक़्त लगा रहता है पीने वालो का जमावड़ा।
_*नियमो के अनुसार खुले में नहीं पी सकते है शराब ।
*_आखिर कब करेगी लापरवाह थाना विकास नगर की पुलिस कार्यवाही।