टोल फ्री नम्बर मिलाने पर पराली का मिलेगा पैसा

टोल फ्री नम्बर मिलाने पर पराली का मिलेगा पैसा-डीएम शुभ्रा सक्सेना



  • रायबरेली /संवाददाता


 विभिन्न क्षेत्रों से पराली जलाने पर किसानों के ऊपर जुर्माना लगने की खबरों को लगातार आपने सुनी वही रायबरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना ने एक ऐसी मुहिम की शुरुआत की इस मुहिम में किसानों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी इस मुहिम में डीएम शुभ्रा सक्सेना ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है।


जिस टोल फ्री नंबर पर किसान कॉल कर कर पराली जलाने की बजाय उनको प्रशासन को सुपुर्द कर देगा पराली को प्रशासन गोवंश के चारे में तब्दील करेगी बात अगर टोल फ्री नंबर की की जाए तो टोल फ्री नंबर 0535 220 3320 होगा। किसानों द्वारा प्रशासन को सुपुर्द किए गए पराली का पैसा प्रशासन किसान को मुहैया कराएगा। 


जिससे एक तरफ किसानों को फायदा भी होगा और गोवंश के लिए एक नई पहल की भी शुरुआत हो जाएगी प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई रकम की बात की जाए तो , 2 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों के लिए 2500 प्रति, वह 2 से 5 एकड़ भूमि रखने वाले लघु सीमांत कृषकों के लिए 5000 प्रति तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि रखने वाले बड़े कृषकों के लिए 15000 प्रति प्राविधानित की गई है । डीएम शुभ्रा सक्सेना ने यह भी बात कही कि अगर अब भी पराली जलाई जाती है तो उल्लंघन करने के आरोप में कृषकों को जुर्माने का सामना व कारावास की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।