लखीमपुर खीरी
ट्रेन की बोगियों में पार हो रही है ज़हरीली शराब
सुजौली , मुर्तिहा और मोतीपुर थाना क्षेत्र के बीच ट्रेनों से ज़हरीली शराब बेचने का धंधा जोरों पर
लखमीपुर खीरी जिले के थाना तिकुनिया अंतर्गत खैरटिया से ट्रेनों पर लद रही शराब
- मैलानी बहराइच के बीच चल रही ट्रेनों पर इन दिनों ज़हरीली शराब पार करने का धंधा ज़ोरों पर है । ज़हरीली कच्ची शराब इन दिनों लगातार लखीमपुर खीरी जिले के थाना तिकुनिया अंतर्गत खैरटिया हाल्ट स्टेशन से ट्रेनों की बोगियों में लोड होकर सुजौली , मुर्तिहा , व मोतीपुर थाना क्षेत्र के बीच बिछिया , निशानगाड़ा , मुर्तिहा , ककरहा आदि स्टेशनों से होकर मिहीपुरवा , नानपारा आदि जगहों के लिए शराब पार करने का धंधा ज़ोरों पर है । शराब तस्करों द्वारा ट्रेनों की अलग अलग बोगियों व शौचालय में कच्ची शराब से भरी बोरियों व बैगों को छुपा कर ले जाया जा रहा है । इस दौरान शनिवार की सुबह तिकुनिया से बहराइच के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 52254 की बोगियों में यात्रियों के सीट के नीचे कच्ची शराब से भरी बोरियां लदी देखी गई । ज़हरीली शराब की गंध से यात्री उस डिब्बे में बैठने से कतराते रहे । कई यात्रियों ने जीआरपी , आरपीएफ व स्थानीय पुलिस पर ट्रेनों में इस तरह के तस्करी को लेकर नाराजगी ज़ाहिर की है ।