6 जनवरी को गांव जोयला में  दिव्यांग सेवा संस्थान के संस्थापक जाला राम देवासी ने

6 जनवरी को गांव जोयला में  दिव्यांग सेवा संस्थान के संस्थापक जाला राम देवासी ने


 


 आज सोमवार  6 जनवरी को गांव जोयला में  दिव्यांग सेवा संस्थान के संस्थापक जाला राम देवासी ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र एवं कंबल निशुल्क वितरण करके जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने में मदद करके मानवता का धर्म निभाया ।


डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों को निशुल्क कंबल एवं ऊनी वस्त्र दिए गए  गांव में कोई भूखा नहीं सोए इसलिए संस्थान की अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को निशुल्क राशन देने का भी संकल्प लिया।


जिससे मिलेगा विशेष जरूरतमंद लोगों को प्रति महीने राशन  मोहन दास वैष्णव भीखाराम प्रजापत शंभू सिंह आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया