प्रयागराज
रामपुर से सपा सांसद आजम खान की ओर से अग्रिम जमानत की मांग में दाखिल याचिकाओं पर हुई सुनवाई,
यतीम खाने से जुड़े मामलों की याचिकाओं पर जस्टिस यशवंत वर्मा की बेंच में हुई सुनवाई।
अब 3 हफ्ते बाद मामले में होगी अगली सुनवाई,,
तब तक आजम खान की गिरफ्तारी पर रहेगी रोक जारी,
आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फातिमा पर दर्ज 16 मामलों को लेकर है अर्जी,
सात मामले यतीम खाने पर अवैध कब्जे को लेकर कराये गये थे दर्ज।
छह मामले चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में हुए थे दर्ज,
एक मामला मुर्गी और बकरी चोरी के आरोप में हुआ था दर्ज,
पूर्व सांसद जयप्रदा पर चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी का भी एक मामला है दर्ज।
गिरफ्तारी पर रोक की याचिकाओं में की गई है मांग,
वक्त की संपत्तियों पर अवैध कब्जे के मामले में तीन अन्य याचिकाओं पर भी हुई सुनवाई।
तीन अन्य अर्जियों पर चीफ जस्टिस कोर्ट में हुई सुनवाई,
16 जनवरी को इस मामले में होगी अगली सुनवाई।