अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

 


 


अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई


उरई दिनांक 07 जनवरी 2020



  कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की माह दिसम्बर की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आबकारी विभाग, खनिज विभाग, विधुत विभाग, मण्डी समिति, नगर पालिका, वाहन एवं यात्री कर, वन विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्टाम्प कर, नगर पंचायत आदि विभागो के राजस्व वसूली से संबंधित समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक विभागों के पिछले माह के लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा यह भी कहा कि जिन विभागों द्वारा राजस्व वसूली किये जाने में शिथिलता बरती जायेगी उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अगले माह की बैठक में राजस्व वसूली शत प्रतिशत किये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों से कम वसूली पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाये। आगामी बैठक में वसूली कम पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
 इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कालपी कौशल किशोर, उपजिलाधिकारी जालौन सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार, ई0डी0एम0 पुष्पेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 
  जालौन संवाददाता मनोज शर्मा की रिपोर्ट