बैंकों में दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, कर्मियों ने की जमकर नारेबाजी

बैंकों में दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, कर्मियों ने की जमकर नारेबाजी


लखनऊ। आइबीए के साथ विभिन्न मांगों पर समझौता न होने पर बैंक संगठनों ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश भर में बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं। बैंक कर्मियों ने एक फरवरी को भी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। वहीं, दो फरवरी को रविवार होने के चलते बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह आज से कुल तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 


लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व रायबरेली में हड़ताल का असर देखने को मिला। गोंडा स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा पर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया। उधर, बहराइच में इलाहाबाद बैंक मण्डलीय कार्यालय पर बैंक कर्मी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते दिखे। बलरामपुर में ऑल इंडिया यूनाइटेड बैंक एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को सरकारी बैंकों के कर्मचारी वेतन बढ़ाने व विलय के विरोध समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर है। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय शुक्ल ने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन एसबीआइ समेत सभी सरकारी बैंक शामिल हैं। एक फरवरी को निजी बैंकों ने भी समर्थन देने की बात कही है।


रायबरेली के यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आवाहन पर बैंक कर्मचारियों ने दो दिन की बैंक हड़ताल रखी है। शहर के प्रमुख बैंक के बंद पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारियों व कर्मचारियों ने वित्त मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। हड़ताल से लेनदेन बंद है। ग्रामीण क्षेत्र से नक़दी लेने बैंक आए खाताधारकों को मायूस होना पड़ा।