बीती रात चोरों ने रखहा बाजार में  कई दुकानों के तोड़े ताले,हजारों के नगदी व समान गायब

*...ब्रेकिंग...प्रतापगढ...*


बीती रात चोरों ने रखहा बाजार में  कई दुकानों के तोड़े ताले,हजारों के नगदी व समान गायब


 बीती रात कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में चोरों ने चक्की,बुक डिपो,मोबाइल की दुकान समेत चार दुकानों का ताला तोड़ नगदी व समान लेकर गायब हो गये। मोबाइल विक्रेता सतीश चंद्र पट्टी मेन रोड पर काजल हार्दिक के नाम से अपनी दुकान चलाता है जिस पर चोरों ने मोबाइल,लीड समेत हजारों के माल उड़ा ले गये।इसी क्रम में गनईडीह मोड पर मो.जाबिर पुत्र साबिर अली उमैर बुक डिपो का भी कुछ सामान और 5000 नगदी गायब है,दीपक इंटर प्राइज का कटर मशीन और मुन्नू चक्की गनईडीह मोड पर आटा चक्की चलाकर अपना जीवकोपार्जन करते है उनका भी 3500र नगदी,20kg वाट,10 लीटर डीजल चोर लेकर फरार हो गए। चक्की पर मुन्नू चक्की वाले का लड़का तबरेक को जब भनक लगी तो चोरों को रात के 2:30  बजे खदेड़ लिया पर चोर तीन से चार लोगों की संख्या में थे सभी फरार हो गए। बड़ा सवाल पुलिस महकमे पर रात में इनकी पैट्रोलिंग कहा होती है जिसका भय चोरों में आज तक नही आ पाया। आज के समय व्यापारी व दुकानदारो को चोर और बदमाश बना रहे निशाना।