बिधान सभा सहजनवां क्षेत्र कटका के आमी पर पांटून पुल का उद्घाटन

 


 



बिधान सभा सहजनवां क्षेत्र कटका के आमी पर पांटून पुल का उद्घाटन


खजनी/गोरखपुर



20/01/20



*बिधान सभा सहजनवां क्षेत्र कटका के आमी पर पांटून पुल का उद्घाटन*


*क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय द्वारा किया गया उद्दघाटन ,*


 *खजनी धुंवहा से कटका सहित दर्जनों गांव सेतु से होगा लाभान्वित*


*कार्यदायी संस्था लोक निर्माण  बिभाग ने 45 लाख 90 हजार के लागत से पूर्ण किया निर्माण,*



 गोरखपुर जनपद के विधान सभा सहजनवां क्षेत्र विकास खण्ड पिपरौली के ग्राम सभा कटका के समीप आमी नदी के धुवहांघाट पर पांटून सेतु  का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय के हाथों किया गया ।सर्व प्रथम क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय का फूल माला से स्वागत किया गया । उक्त पांटून सेतु  क्षेत्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के संघर्षवान पदाधिकारी शतीस उपाध्याय के प्रयास से सम्भव हुआ । धुंवहा घाट पांटून सेतु के कार्यदाई संस्था लोक निर्माण खण्ड 3 के  अधिसाशी अभियंता द्वारा पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।उक्त पीपे के पुल का उदघाटन आज क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय भाजपा कार्यकता व हिन्दू युवा वाहिनी व जनमानस के बीच किया । उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के कटका, धुवहां,छताई,आदि क्षेत्र की जनता व *जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ,हिन्दू युवा वाहिनी के यशश्वी सँजोजक रामपाल सिंह ,  पदाधिकारी अंशुमाली धर द्विवेदी , सतीश उपाध्याय ,  मनोज दुबे ,घनश्याम मिश्र ,विजय तिवारी , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा महेंद्र सिंह (वीरू) आदि लोग उपस्थित रहे ।* धुंवहा पांटून घाट के सेतु से कटका , बेलाउरा ,कुइकोल , बानौड़ा, सहित दर्जनों गांव लाभन्वित होंगे । समस्त गांव की जनता पुल के निर्माण से खुश दिखे । उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्य के सौजय से 45 लाख 90 हजार के धनराशि प्रदान किया गया था।