डीएम के जनता दरबार में आई 30 शिकायतें, डीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश

 


*डीएम के जनता दरबार में आई 30 शिकायतें, डीएम ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश।*


डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने आज फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान 30 शिकायतें (आवास, अवैध कब्जा, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य संबंधित) प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जनता दरबार की शिकायतों का 3 दिन के अंदर निस्तारण करे। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। 


1- प्रार्थी गण समस्त छात्र डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आईएएस/ पीसीएस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र मुकंदपुर अलीगढ़ ने प्रशिक्षण केंद्र मुकंदपुर के आस पास बने मैरिज होम मैं मध्य रात्रि तक डीजे बजने के संबंध में डीएम को प्रार्थना पत्र दिया डीएम ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर एसएचओ मडराक/प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


2- प्रार्थी गण समस्त गांव जल्लूपुर सिहोर ब्लाक धनीपुर अलीगढ़ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच कराने के संबंध में डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने बीडीओ धनीपुर को स्थलीय परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।