डॉ0 भीमराव अम्बेडकर उ0मा0वि0 गोड़ौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

डॉ0 भीमराव अम्बेडकर उ0मा0वि0 गोड़ौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस






   आजमगढ़


71वां गणतंत्र दिवस आज़मगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में झंडारोहण के साथ साथ देश भक्ति गीतों सहित व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में, आज़मगढ़ जनपद के डॉ भीमराव अम्बेडकर उ0मा0 विद्यालय गोड़ौली में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री बलिहारी द्वारा किया गया।
विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने कार्यक्रम का प्रारंभ देश भक्ति से ओत-प्रोत एक सुविचार से किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को देश भक्ति की भावना से परिपूर्ण करना एवं गणतंत्र के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराना है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम पटेल ने बताया कि-“भारत देश गणतंत्र देश है जहाँ देशवासियों को उनके विकास एवं उनकी उन्नति के लिए अनेक अधिकार प्रदान किए गए हैं जिससे देश के प्रत्येक नागरिक का सर्वांगीण विकास हो साथ ही यह समझाया गया कि भारत की संस्कृति भी अखंड है। कार्यक्रम में भारत के संविधान को बहुत ही अच्छे व सुंदर ढंग से दर्शाया गया है।“
विशिष्ट अतिथि डॉ0 शत्रुधन सिंह सम्पादक-पी0बी0 न्यूज़ 24 ने संबोधित करते हुए कहा कि- “हम सभी भारत माता की संतान हैं और एक परिवार के सदस्य हैं। सर्वप्रथम हमें परिवार के प्रति कर्तव्यों की भावना के लिए सोचना चाहिए। अपने अधिकारों का प्रयोग भी एक मर्यादा में रहते हुए करना चाहिए। यदि हम अधिकार और कर्तव्यों में संतुलन बनाए रखेंगे तो अवश्य ही यह संतुलन हमारे देश के लिए लाभकारी सिद्घ होंगे।“
  प्रबंधक सतई सिंह ने सभी को दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सदस्य, शिक्षक- श्रीकान्त सिंह, जयराम सिंह, रविन्द्र यादव, विजय यादव, उमेश पटेल, रामश्रृंगार सिंह, जगधर, उमा,धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार , शिक्षिका- सोनमती सिंह, सरिता सिंह आदि व छात्र, छात्राएं एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।