ब्रेकिंग न्यूज़
दोहरे कत्ल मामले में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच
जिले की थाना हरदी पुलिस व स्वाट टीम ने गत 07 जनवरी को थाना हरदी क्षेत्र के राज़ी चौराहे पर सरे बाजार दिन दहाड़े दो मोटर साईकिल सवार चचा भतीजे मनोज़ लोध व पांचू को घेर कर उन पर फावड़े लाठी लोहे की राड आदि से हमला कर मौत की नींद सुला देने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी प्रवीण व उसके साथी उत्तम, बनवारी मिश्रा और पुरषोत्तम निवासी भवानी पुर थाना ख़ैरीघाट को गिरफ्तार किया है।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात ) रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस दोहरे हत्याकाण्ड में 09 व्यकित आरोपी हैं जिसमें मुख्यअभियुक्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है बकिया आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगें।
गौर तलब हो कि दो दिन पूर्व हरदी थाना क्षेत्र के राज़ी चौराहे पर हुई घटना में पांचू लोध की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि मनोज़ लोध जो थाना का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है उसकी मृत्यु उपचार हेतु लखनऊ ट्रामा सेन्टर ले जाते हो गई थी।