ए पी गुप्ता एवं श्रीमती गीता देवी महाविद्यालय कस्बा संग्रामपुर को मिली मान्यता

ए पी गुप्ता एवं श्रीमती गीता देवी महाविद्यालय कस्बा संग्रामपुर को मिली मान्यता


खजनी तहसील के ए.पी. एवं श्रीमती गीता देवी महाविद्यालय कस्बा संग्रामपुर उनवल  यूजीसी से  संबंध श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला अमरोहा से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से स्नातक स्तर पर बी.ए. बी .बी.ए .तथा परास्नातक स्तर पर एम.ए. इतिहास एम.काम   तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम एमबीए सहित सह।शिक्षा यूक्त सत्र 19।20 से मान्यता प्रदान की गई है उक्त जानकारी ए पी गुप्ता एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक अमित कुमार ने दिया ।


संस्था को मान्यता मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ,इंटर कॉलेज के 2 ।   प्रधानाचार्य मदन लाल विश्वकर्मा सहित डॉ शिवेनदर सिंह, डॉक्टर हरिशंकर गौड, सुधाकर मिश्र, रिंकू साहनी ,रविंद्र नाथ पांडे ,सचिन गौड किरण यादव, बबली यादव, मांडवी निषाद, आकांक्षा श्रीवास्तव ,चित्रलेखा सिंह इत्यादि ने प्रशंसा व्यक्त की है।