*ब्रेकिंग गोरखपुर*
गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जनक और पूर्व अध्यक्ष स्व:अरविंद शुक्ल की स्मृति में प्रेस क्लब द्वारा काव्य गोष्ठि का किया गया आयोजन
*गोरखपुर के एक स्थानीय होटल के मीटिंग हाल में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी और पदाधिकारियों के द्वारा काव्य गोष्ठी का किया गया था आयोजन
*गोरखपुर/गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद शुक्ल की स्मृति में आज प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी का आयोजन महानगर के स्थानीय होटल के मीटिंग हॉल में किया गया जिसमें प्रख्यात एंकर व पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री सर्वेश दुबे जी,जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता महानगर की पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय के अलावा भारी सँख्या में गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया और अपने अपने विचारों को प्रकट करते हुए स्व:अरविंद शुक्ल को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व आईपीएस एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड में मुख्यमंत्री के सलाहकार साकेत मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय अरविंद शुक्ल जी का पत्रकार समाज के लिए किया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनके यू आकस्मिक निधन से पत्रकार समाज को एक अपूर्ण क्षति हुई है।
जिसकी कभी भरपाई नही की जा सकती कार्यक्रम में अंत मे प्रेस क्लब अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और स्वर्गीय शुक्ल के आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए कहा कि गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब हमेशा अपने साथियों के लिए खड़ा है और खड़ा रहेगा।अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष की मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी की आँखे नम हो गई इस मौके पर तमाम गणमान्य लोगों के अलावा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।