गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बॉम्ब निरोधक दस्ते ने किया मार्क डील
गोरखपुर।
26 जनवरी के पर्व को देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर (बी डी डी एस)- बॉम्ब डिटेक्शन डिस्पोजल स्कवैड की टीम , ने जी आर पी व रेलवे पुलिस फोर्स की मदद से स्टेशन पर बैग में बॉम्ब मिलने को लेकर मॉक ड्रिल किया।
मार्क डील के दौरान एक बैग में कपड़े, मोबाइल, सृंगार के सामान मिले इसी बैग में एक बॉम्ब भी मिला जिसको बॉम्ब डिटेक्शन डिस्पोजल सकुएड की टीम ने बड़ी ही सावधानी के साथ बम को डीएक्टिवेट किया।
कुछ देर तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यात्री कुछ समझ ही नही पा रहे थे कि यह क्या हो रहा है लेकिन बाद में धीरे धीरे सभी लोगो को जानकारी हो गई कि यह बैग में बॉम्ब मिलने को लेकर मार्क डील का अभ्यास किया गया।