जालोर जिले के सभी किसानो को बनते अधिकार दिलाने के लिए हमेशा आन्दोलन करते रहोगे -नरसीग
जालोर /सिरोही कर्मपाल सिंह सवाली
अखिल भारतीय आदिवासी भील समाज सहासभा के चीफ नरसीग पढियार( भील ) का जिला प्रमुख की मजबूत प्रत्याशी होने साथ -साथ 20वषो से समाज सेवा मे हमेशा ही अग्रणी रहते है वार्ड नंबर एक जिला परिषद् जालोर प्रत्याशी आदिवासियो राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसानो के हितैषी नरसीग पढियार भील ने कहा पूरे जालोर क्षेत्र के सभी किसानो को बनते अधिकारो व विकास की गंगा बहाने के लिए इतिहासकार विकास कार्य के हमेशा ही रहिकर कृषि उद्योग को मजबूत बनाना है किसानो के फसले के बीमा योजना युवाओ रोजगार के लिए भी पहल होगी प्रत्येक पंचायत मे बाबा साहेब डाक्टर अम्बेडकर जी नाम पर सार्वजनिक पुस्तकालय लेबरेरी भी शीघ्र खोलने की योजना रहेगी जिससे युवाओ को इतिहास व कानून के बारे जानकारी विज्ञान और भी मजबूत हो जाएगा इसके लिए युवाओ को संगठित होने की जरूरत है