जम्मू कश्मीर में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर


जम्मू कश्मीर में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर



दिल्ली चुनाव में भाजपा और मोदी को हराओ-पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी।



दिल्ली चुनाव भारत का आतंरिक मामला है-केजरीवाल। 


 


 



31 जनवरी को भारतीय सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जम्मू क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये आतंकी एक ट्रक में छिप कर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षा बलों ने जब तलाशी के लिए ट्रक रोका तो आतंकियो ने फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से प्रशिक्षित हो कर आए तीनों आतंकी श्रीनगर में बड़ी वारदात की फिराक में थे। तीनों के पास से अमरीका निर्मित अत्याधुनिक रायफल बरामद की गई है। सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी सफलता है। एक ओर जहां जम्मू में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया, वहीं पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा और नरेन्द्र मोदी को हराना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि भाजपा को हराने के लिए वोट डाला जाए। फवाद चौधरी के बयान से दिल्ली की राजनीति में अचानक उबाल आ गया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। दिल्ली चुनाव भारत का आतंरिक मामला है। पाकिस्तान तो आतंक का प्रायोजक है। वहीं भाजपा प्रवक्ता समित पात्रा ने कहा कि फवाद चौधरी की अपील से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान भारत में क्या चाहता है? पाकिस्तान चाहता है कि भारत कमजोर हो। इसके लिए भाजपा और नरेन्द्र मोदी को हराना जरूरी है। पाकिस्तान की मंशा दिल्ली के चुनाव में साफ हो गई है। दिल्ली के मतदाताओं को अब पाकिस्तान के मंसूबों को समझना होगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को परिणाम आएंगे। सभी राजनीतिक दलों ने दिल्ली में अपनी ताकत झौंक रखी है। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले डेढ़ माह से बेमियादी धरना दिया जा रहा है। शाहीन बाग का धरना भी चुनाव में मुद्दा बना हुआ है।